Samajhitexpressउत्तर प्रदेशजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीबिहारराजस्थानलखनऊ

जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार व एजुकेशन आइडियल अचीवर्स अवॉर्ड समारोह सम्पन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुवीर सिंह गाड़ेगांवलिया) । मथुरा, 05 दिसंबर 2025 – जीएलए विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका विषय था “भारत में महिला सशक्तिकरण: प्राचीन काल से आधुनिक काल तक”। इस सेमिनार का आयोजन गोपाल किरण समाज सेवी संस्था ग्वालियर, मध्य प्रदेश और जीएलए विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।

सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में श्री नरेंद्र सिंह (DIG-ITBP), नई दिल्ली, श्री के.सी. मीणा (IFS), कोटा, राजस्थान, डॉ. बी.पी. अशोक (IPS), लखनऊ, उत्तर प्रदेश, और डॉ. रमा पूर्णिमा शर्मा, पुष्कर शर्मा (सह निदेशक, GLA विश्वविद्यालय) ने भाग लिया।

कार्यक्रम का आरंभ भारतीय संविधान की प्रस्तावना के वाचन से हुआ, तत्पश्चात अतिथियों द्वारा डॉ.अंबेडकर एवं भगवान बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।स्वागत भाषण कलात्मक ढंग से गतिविधि आधारित ओम प्रकाश डागुर द्वारा किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, जयजीत सिंह, रुमा कुमारी, मोहन सिंह, विदिशा पवार अलीगढ़ गरिमा सिंह, राधा सैनी,आदि द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ. सुधांशु कुमार चक्रवर्ती द्वारा लिखित पुस्तक “बाल्यावस्था: जात से जेंडर तक” का विमोचन किया गया। साथ ही, सज्जन क्रांति (साहित्यकार, सामाजिक चिंतक) मथुरा द्वारा एक अन्य पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

सेमिनार में रविंद्र कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय, सैंया, खेरागढ़, आगरा द्वारा मैजिक शो और डॉ. सुधांशु कुमार चक्रवर्ती द्वारा “सत्ता” नाटक का एकल नाट्य मंचन किया गया। डॉ, सचिन कुमार,अविनाश बनर्जी शोधार्थी -दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली, द्वारा अपने शोध पत्र का वाचन किया गया।

इस अवसर पर 71 महान विभूतियों को अंतरराष्ट्रीय एजुकेशन आइडियल अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सेमिनार में विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोगों ने भाग लिया, जिनमें राधा कृष्ण अग्रवाल, कुलपति ब्रज कला संगीत अकादमी, धीरेंद्र कुमार शर्मा, भूतपूर्व कुलाधिपति, भारतीय शिक्षा, संस्कृति एवं पुरातत्वविद, डॉ. कुबेर सिंह गुरूपंच, रजिस्ट्रार, देव संस्कृति विश्विद्यालय, छत्तीसगढ़, और राहुल अरोड़ा, प्रबंधक जी.एल.ए. विश्वविद्यालय शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *