डॉ.सुधांशु कुमार चक्रवर्ती अंतरराष्ट्रीय सेमिनार मथुरा में सम्मानित

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुवीर सिंह गाड़ेगांवलिया) । मथुरा ,उत्तर प्रदेश, जी.एल.ए. विश्वविद्यालय मथुरा के प्रेक्षागृह में हाजीपुर ( बिहार )के चर्चित रंगकर्मी एवं साहित्यकार डॉ . सुधांशु कुमार चक्रवर्ती को शिक्षा ,साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में शोधपूर्ण योगदान के लिए इंटरनेशनल एजुकेशन आइडल प्राइड अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया।
गोपाल किरण समाज सेवी संस्था ग्वालियर ,मध्य प्रदेश एवं जी एल ए विश्वविद्यालय ,मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र सिंह (DIG -ITBP), नई दिल्ली, श्री के.सी. मीणा,(IFS), कोटा, राजस्थान , डॉ.बी.पी.अशोक (IPS), लखनऊ, उत्तर प्रदेश ,डॉ.रमा पूर्णिमा शर्मा (टोक्यो जापान ), डॉ.अनूप कुमार गुप्ता (उप कुलपति G L A विश्वविद्यालय,मथुरा) डॉ. पुष्कर शर्मा ( सह निदेशक,GLA विश्वविद्यालय,) मथुरा, श्रीप्रकाश सिंह निमराजे अध्यक्ष गोपाल किरन समाजसेवी संस्था , राधा कृष्ण अग्रवाल कुलपति ब्रज कला संगीत अकादमी ,मथुरा , के आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद डॉ सुधांशु कुमार चक्रवती द्वारा लिखित पुस्तक “बाल्यावस्था:जात से जेंडर तक ” किताब का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर रविंद्र कुमार,असिस्टेंट प्रोफेसर,राजकीय महाविद्यालय, सैंया, खेरागढ़, आगरा द्वारा मैजिक शो एवं देश के चर्चित रंगकर्मी एवं साहित्यकार डॉ. सुधांशु कुमार चक्रवर्ती ने “सत्ता ” नाटक का एकल नाट्य मंचन कर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी । सम्मानित होने पर डॉ.सुधांशु कुमार चक्रवर्ती को देश के शिक्षाविदों ,साहित्यकारों एवं रंगकर्मियों ने बधाई दी।



