समाजसेवी सुरेन्द्र बहल संग ममता की 20वीं वैवाहिक वर्षगांठ ज्वालापुरी में मनाई गई

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुवीर सिंह गाड़ेगांवलिया) । दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष एवं संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर रोहतक हरियाणा के महासचिव एवं प्रवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता भाई सुरेन्द्र बहल की शादी की 20वीं सालगिरह पर फूल माला, व पगड़ी बंधवाकर मिठाई खिलाकर केक कटवाया। श्री दुर्बल नाथ सामुहिक विवाह विकास समिति व दिल्ली युवा जागृति मंच व संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर रोहतक हरियाणा की ओर से पगड़ी बंधवाकर फूल माला पहनाकर सम्मान किया। श्याम लाल बागड़ी जी ने अतिथियों की सेवा द्वारा इस कार्यक्रम को खास बनाने का जबरदस्त प्रयास किया।
किसी भी दम्पति की वैवाहिक वर्षगांठ साल भर में एक बार ही मनाई जाती है। ऐसे में दम्पति खुद ब खुद खास हो जाते है। हालांकि, इस दिन को स्पेशल और यादगार परिजन और नजदीकी लोग ही बनाते है। ज्वालापुरी में ठीक उसी तरह सभी परिजन व सम्बाधिगण और साथियों ने मिलकर बहल दम्पति के लिए वैवाहिक उत्सव की तरह वरमाला का आयोजन कर खुशियां मनाई और एक दूसरे को बधाई दी और मिठाई खिलाई। भाई सुरेन्द्र बहल और ममता ने उपस्थित बुजुर्गो के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
भाई सुरेन्द्र बहल और ममता ने 10 दिसंबर, 2006 को नारनौल में एक भव्य समारोह में शादी की, जिसमें परिजन व सम्बन्धी और समाज की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। वर्षों से, उन्होंने प्यार और दृढ़ता से भरा जीवन बिताया है और साथ ही अपने दो बेटे खवाइश और जियांशु का पालन-पोषण भी किया है।
इस अवसर को यादगार बनाने के लिए पीवीसी मार्किट टीकरी कलां के प्रधान मामराज बड़गुजर जी, संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर रोहतक हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रताप बसवाला जी, सलाहकार हरिशचन्द राजौरा जी, समाजहित एक्सप्रेस पोर्टल न्यूज के प्रधान संपादक रघुबीर सिंह गाडेगावलियां , दुर्बल नाथ सामुहिक विवाह विकास समिति के संरक्षक गिरिराज प्रसाद दायमा जी, अध्यक्ष विनोद नावरियां जी, निहाल विहार दुर्बल नाथ मन्दिर के चेयरमैन मंगल मल्होत्रा जी, श्री श्याम प्रभु कृपा मण्ड़ल के अध्यक्ष प्रहलाद शरण बड़सीवाल जी, नांगलोई वार्ड नं 46 के पूर्व मण्ड़ल अध्यक्ष रवि असवाल जी व वार्ड नं 45 के मण्डल अध्यक्ष सोनू सनातनी जी, बिग फिटनेस जीम के संचालक एवं नांगलोई विधानसभा से विधायक श्री मनोज शौकीन जी के निजी सचिव प्रवीण बागड़ी जी, संजय बेमाड़ जी, दिल्ली युवा जागृति मंच के संरक्षक सुभाष सांखला जी, महासचिव प्रेम सोलंकी जी, कोषाध्यक्ष श्याम लाल बागड़ी जी, सचिव किशनलाल बागोरिया जी, सदस्य राकेश खिंच्ची जी, सदस्य मुकेश राजौरा जी, हरीराम बागोरिया जी, राज बड़गुजर जी, रामपाल प्रजापत जी सहित समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए।
अंत में भाई सुरेंद्र बहल ने कहा कि आज के शुभ अवसर पर आप सभी ने मजबूत रिश्ते और प्यार को दर्शाया। आप सभी का “मेरी ताकत, प्यार और खुशी का स्रोत बनने के लिए धन्यवाद,” ।



