बहुजन समाज पार्टी जिला झालावाड़ की समीक्षा बैठक आज बाल जी की छतरी पर आयोजित की गई.
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 16 सितंबर सोमवार को बहुजन समाज पार्टी जिला झालावाड़ की समीक्षा बैठक आज बाल जी की छतरी पर आयोजित की गई. इस बैठक में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव एवं जॉन प्रभारी एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल रहे जोन प्रभारी ने बताया की बहुजन समाज पार्टी जमीनी स्तर पर जाकर के केडर कैंप लगाकरकार्यकर्ताओं की टीम तैयार करेगी.
इस बैठक में आज नई जिला कमेटी घोषणा करते हुए जिला प्रभारी के पद पर मकसूद मंसूरी एव डालूराम मेघवाल को जिलाध्यक्ष के पद पर चंद्र सिंह किराड़,जिला उपाध्यक्ष पद पर धनराज जाटव,जिला महासचिव पद पर राजेश सिंघम, कोषाध्यक्ष पर advocate कमलेश रेगर ,जिला कार्यकारणी सदस्य पद पर रामलाल मेघवाल एव सूफी हाफिज जाकिर हुसैन को मनोनीत किया गया,
बैठक में एच के लहरी कोटा जिलाध्यक्ष मास्टर तुलसीराम बालचंद विष्णु पवार किशन जी और इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.