अरुण कुमार प्रजापति को मिला सावित्रीबाई फुले गौरव सम्मान
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) I शिक्षा में नवाचार के लिए समर्पित अरुण कुमार प्रजापति जो कि सुल्तानपुर में सहायक अध्यापक,उच्च प्राथमिक विद्यालय कैथाना गोरसरा, ब्लॉक मोतिगरपुर, में पदस्थ हैं। कमला राजे कन्या स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं गोपाल किरन समाजसेवी संस्था (GKSSS) द्वारा आयोजित कार्यकम मैं “सावित्री बाई फुले गौरव सम्मान-2026” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, ग्वालियर, मध्य प्रदेश में आयोजित समारोह में राजा मानसिंह संगीत विश्विद्यालय की कुलगुरु प्रो.स्मिता सहस्रबुद्धे द्वारा प्रदान किया गया। इस कार्यकम की अध्यक्षता आकाशवाणी ग्वालियर के केंद्र निर्देशक श्री सोहन सिंह ने की।
इस कार्यकम इस कार्यक्रम को उद्घाटन ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाहा एवं विशेष स्थिति के रूप में जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार आचार्य एवं अपर संचालक, उच्च शिक्षा विभाग डॉ.कुमार रत्नम आदि थे। अरुण कुमार प्रजापति न केवल विद्यालय में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं, बल्कि विद्यालय समय के बाद भी वे छात्रों को निःशुल्क ट्यूशन प्रदान करते हैं। वे गरीब एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं तथा वृत्ति(स्कॉलरशिप) परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं, जिससे शिक्षा का प्रकाश उन तक पहुँच सके जिनके पास संसाधनों की कमी है उनके इस निस्वार्थ प्रयास ने अनेक विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर दिया है।
अपने मूल विद्यालय में गरीब समाज के हाशिए पर स्थित समुदाय के बच्चों को निःशुल्क अध्यापन के साथ छात्रों को अपनी तरफ से राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा की किताबें , श्रेष्ठा की किताबें, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की किताबें, विद्याज्ञान परीक्षा से संबंधित किताबें, स्टेशनरी, निशुल्क देते है । संबंधित परीक्षा से समस्त मॉडल पेपर्स का अभ्यास कार्य समस्त छात्रों को निशुल्क देते है। छात्रों के प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित आवेदन का खर्च एवं परीक्षा केंद्र तक साथ में जाने की जिम्मेदारी स्वयं निर्वाह करते है। उनके प्रयासों से विगत 3 सालों में ब्लॉक मोतिगरपुर में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में कुल 150 छात्र,श्रेष्ठ परीक्षा में जो अनुसूचित जाति की परीक्षा है लगभग 3 सालों में 30 छात्र उत्तीर्ण हो चुके हैं इस वर्ष अरुण सेवा कोचिंग से 12 छात्रों ने सफलता हासिल की इस परीक्षा के उत्तीर्ण होने पर कक्षा 8 के अनुसूचित छात्रों को सीबीएसई बोर्ड के टॉप श्रेणी के इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक निशुल्क हर चीज सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। उच्च श्रेणी के विद्यालयों में प्रवेश लेने के पश्चात बोर्डिंग और लॉजिंग फ्री हो जाता है निशुल्क सारे खर्चे सरकार उठाती है अरुण सेवा कोचिंग से नवोदय में भी बच्चे पास हुए हैं एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा में लगभग 12 बच्चे पास हुए हैं।
इस कार्य के प्रभाव से खंड शिक्षा अधिकारी मोतीगरपुर ने कई बार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर ने कई बार और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सुल्तानपुर के प्राचार्य द्वारा दो-तीन बार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सह जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा भी सम्मान मिल चुका है जो कार्य में प्रतिदिन निस्वार्थ भाव से निशुल्क बच्चों के साथ कर रहा हूं ।समाज में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण और गरीब छात्रों के लिए किए गए योगदान को देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।उनके पदस्थ होने के बाद से विद्यालय में कई परिवर्तन देखने को मिलते हैं।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कृष्णा सिंह एवं डॉ. साधना श्रीवास्तव सहित संस्था के संस्थापक श्रीप्रकाश सिंह निमराजे उपस्थित रहे। इस सम्मान से पूर्व आपको बिरसा मुंडा ग्लोबल आइकॉन डिग्निटी सामाजिक रन अवार्ड, किरण डिग्निटी ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड एवं अन्य सम्मान से देश ही नहीं भगवान बुद्ध की जन्म स्थली नेपाल में भी सम्मानित किया इसके साथ ही वर्ष 2022 में उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार DM सुल्तानपुर श्री रवीश गुप्ता द्वारा मिल चुका है। अन्य जनों द्वारा भी सम्मानित किया गया है यह सम्मान उनको उनके कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। अपने सपनों को इन बच्चों के रूप में देखते है। अपने कार्य को पंख जब लगेंगे जब राज्य सरकार द्वारा उनके कार्य को शिक्षक के रूप में सम्मानित करेंगी तब पहचान हकीकत में मिलेगी।
जहां मैं समस्त छात्रों को निशुल्क अरुण सेवा कोचिंग में पढ़ाता हूं वहां पर ब्लॉक के लगभग 8-10 विद्यालय के बच्चे जो जूनियर हाई स्कूल एवं प्राइमरी के हैं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं इस स्थान के अलावा मैं ब्लॉक के छिदवारी में छुट्टियों में जाकर चार-पांच विद्यालय के बच्चों को वही कार्य वही सुविधा देता हूं इस तरह से जब मेरी मेहनत एवं मार्गदर्शन से बच्चे उत्तीर्ण होते हैं तो विभिन्न विद्यालयों में बुलाकर मुझे सम्मानित किया जाता है और सम्मान पत्र देकर एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया जाता है। खनूहट गांव के प्रभावशाली व्यक्तियों ने तो हमें हमारे कार्य को सम्मानित करने के लिए रात्रि में पूरे गांव को एकत्रित करके कार्यक्रम का आयोजन आनन फानन में कर दिया था । मान्यवर में अपना विचार और सम्मान अगर वहां का आपके साथ शेयर करूं तो शायद मेरे जीवन का वह सम्मान सर्वोच्च होगा और शेष जीवन में और बीते जीवन में ऐसा आनंद, ऐसा गौरव, ऐसा गर्व हमें कभी महसूस नहीं हुआ था । जब गांव के लोग, अपने लोग ,दलित वर्ग के लोग, शोषित वर्ग के लोग हमें गले लगा कर अश्रुपूर्ण सम्मान माला पहनकर कर रहे थे सचमुच वह क्षण मेरे जीवन में अविस्मरणीय रहेगा । उसी तरह जैसे आपका सहयोग मेरे जीवन में चिरस्थाई बना रहेगा मैं हमेशा अंतिम सांस तक आपका ऋणी रहूंगा।



