दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत द्वारा बुक बैंक योजना के तहत जरुरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य-पुस्तके उपलब्ध

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत द्वारा बुक बैंक योजना के तहत जरुरतमंद विद्यार्थियों को किताबें उपलब्ध कराई जाती है। बुक बैंक में नई व पुरानी पुस्तकों को संजोकर रखा जाता है। पंचायत से विद्यार्थी अपनी कक्षा अनुसार पाठ्य-पुस्तके पढ़ने के लिए प्राप्त कर सकते है। यहीं नहीं पूर्व विद्यार्थी भी संबंधित पुस्तकों को बुक बैंक में किसी अन्य विद्यार्थी की सहायतार्थ जमा करा सकते हैं।
पंचायत द्वारा विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तके उपलब्ध कराइ जाती है। प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी पुस्तकें प्राप्त की जा सकती है। कोई भी दानदाता विद्यार्थियों की स्वेच्छा से मदद करना चाहता हो तो अधिक जानकारी हेतु पंचायत के कार्यालय में पदाधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है।
