असनावर:-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया कलश यात्रा का स्वागत।

दिल्ली,समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l असनावर कस्बे में हनुमान जयंती के अवसर पर भील समाज द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया कलश यात्रा असनावर बस स्टैंड वनवासी भवन से शुरू होकर कस्बे के मेन हाइवे से होते हुए असनावर उपखंड कार्यालय के सामने चौकी वाले बालाजी मंदिर पर यात्रा का समापन हुआ
इस अवसर पर कलश यात्रा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्पों की वर्षा कर यात्रियों का स्वागत किया गया, जिसमें पूर्व उप प्रधान भवानी सिंह गुर्जर, कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड के जिलाध्यक्ष अब्दुल नईम पठान उर्फ लक्की, ब्लॉक महासचिव भंवरलाल धुलिया, भेरूलाल बैरवा, ब्लॉक सचिव राकेश भील, दलजगत इंचार्ज रघुवीर सिंह, नगर अध्यक्ष असनावर मांगीलाल मेघवाल, नगर सचिव हरिमोहन यादव, मोर सिंह भील, शंभू मेघवाल,हुकमचन्द यादव, रमेश ठेकेदार, कालूलाल फौजी,विशाल मेघवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
