Samajhitexpressउत्तर प्रदेशजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा मथुरा में तृतीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्क्लेव एवं अवार्ड समारोह का आयोजन 5 दिसंबर को किया जायेगा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) ।  गोपाल किरन समाजसेवी संस्था (GKSSS), साउथ एशिया इनिशिएटिव डेवलपमेंट(SAID), AMFI, एवं जी. एल. ए. विश्वविद्यालय मथुरा के संयुक्त तत्वाधान में तृतीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्क्लेव एवं अवार्ड समारोह  का आयोजन दिनांक 05 दिसंबर 2025 को मथुरा (उत्तर प्रदेश) में किया जायेगा। इस समारोह में देश विदेश के प्रतिष्ठित शिक्षाविद,नवाचारी शिक्षकगण, साहित्यकार, कलाकार, सामाजिक चिंतक,चिकित्सक, वैज्ञानिक, व्यावसायिक आदि शामिल होंगे।

शिक्षा /शिक्षण साहित्य , समाजसेवा आदि के क्षेत्र मे समर्पित हर उन नवाचारी शिक्षक, साहित्यकार की प्रतिभा को जिन्होंने अपने सीखने-सिखाने के नवाचारी क्रियाकलापों से भावी पीढी, समाज व देश के समन्वित विकास/ प्रगति में अपना बहुमूल्य समय व योगदान देकर न केवल समाज में शिक्षा की एक उम्मीद कायम की है । विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाए देने वाले चयनित अभ्यर्थियों को इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों के कर कमलो द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आईडल अचिवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

तृतीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्क्लेव एवं अवार्ड समारोह  के कार्यक्रम की रूपरेखा निम्न हैं :-

कार्यक्रम का आरंभ प्रातः 9.30 बजे

अतिथियों का पंजीयन एवं स्वागत तथा स्वल्पाहार

अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्वलन एवं स्वगत गीत तथा प्रार्थना सम्बोधन

तकनीकी सत्र- भूमंडलीकरण एवं बाजारवाद के दौर में मूल्य-आधारित शिक्षा एवं शिक्षकों की बदलती भूमिका या  भारत मे महिला सशक्तिकरण- प्राचीन काल से आधुनिक काल तक |

तकनीकी द्वितीय सत्र: The Challenges and Possibilities of Literature at Present (वर्तमान में साहित्य की चुनौतियां और संभावनाएं) विषय पर एक कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा।।

देश के चर्चित रंगकर्मी एवं साहित्यकार डॉ.सुधांशु कुमार चक्रवर्ती द्वारा “सत्ता” नाटक का एकल अभिनय के रूप में मंचन एवं डॉ. रविन्द्र कुमार मैजिक ,(असिस्टेंट प्रोफेसर),राजकीय महाविद्यालय,सैंया,खेरागढ़,आगरा, शो .

तीसरे सत्र बाल्यावस्था: जात से जेंडर तक पुस्तक विमोचन: रचनाकार डॉ. सुधांशु कुमार चक्रवती में ही बिभिन्न विधाओं मे चयनित प्रतिभागियों अंतरास्ट्रीय अचिवर्स अवार्ड एवं प्रमाण पत्र  द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

चतुर्थ सत्र – प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुति एवं फ़ोटोशूट तथा समापन सत्र

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *