दिल्ली में हिंदी की गुंज द्वारा आयोजित पुस्तक लोकार्पण एवं वार्षिक सम्मान समारोह सम्पन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुवीर सिंह गाड़ेगांवलिया) । हिंदी की गुंज, टोक्यो, जापान के तत्वाधान में रविवार 7 दिसंबर 2025 को पुस्तक लोकार्पण एवं वार्षिक सम्मान समारोह , बी एन पांडेय हॉल, गांधी दर्शन, राजघाट पर द्वितिय सत्र श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के मुख्य अतिथित्य व श्रीमती प्रमिला भारती की अध्यक्षता में ओमप्रकाश सपरा, सुश्री जूनियन तक्षशिला मेंडिस, डॉ. सविता चड्ढा, डॉ. हर्षा ठक्कर, संजय शुक्ला, गीतेश्वर बाबू घायल, श्वेता सिंह उमा के विशेष अतिथित्य में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मेरा भारत महान (बाल कविताएं),दालान की धुप (लघु कथा संग्रह),हिन्दी की गूंज अंतराष्ट्रीय पत्रिका (वृद्धावस्था विशेषांक),हिंदी की गूंज (माता पिता विशेषांक),हिंदी की गूंज के दीये, गूंज रही हिंदी (हिंदी की गूंज) आदि पुस्तको का विमोचन किया गया।
हिंदी की गूंज पत्रिका द्वारा जापान हिंदी भूषण सम्मान से डॉ रमा पूर्णिमा शर्मा व उनकी टीम ने श्रीप्रकाश सिंह निमराजे को गले में माला,पटका,शाल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्रीप्रकाश सिंह निमराजे द्वारा समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुवीर सिंह गाड़ेगांवलिया को मेडल पहनाकर सम्मान किया इसके अलावा विभिन्न लोगों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन मोनिका नूर ने किया।



