बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 70वे महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब की प्रतिमा को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुवीर सिंह गाड़ेगांवलिया) । समता सैनिक दल के मुख्यालय डॉ अंबेडकर भवन, रानी झांसी रोड, नई दिल्ली पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर दिनांक 6, दिसंबर,2025 प्रातः 6.30 बजे श्रद्धा सुमन अर्पित कर सभी दल के पदाधिकारियों,सैनिक ने सैल्यूट किया, फिर पैदल मार्च कर बसों के द्वारा संसद भवन पर पहुंचे।
इस कार्यक्रम की अगवाई मुख्य रूप से समता सैनिक दल के राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार सर्व श्री डॉक्टर सी पी सिंह, राष्ट्रीय संरक्षक एन पी निशांत, राष्ट्रीय सचेतक अशोक सागर, राष्ट्रीय सचेतक मास्टर बिजेंद्र सिंह, राकेश वर्मा, रघुवीर सिंह गांड़ेगावलिया, ओ.पी.गौतम, वी.के.जाटव, राष्ट्रीय अध्यक्ष टेक सिंह गौतम, बी डी सुजात, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल सिंह बौद्ध,बौद्धाचार्य गंगासागर, यशपाल सिंह, के एस राणा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजकुमार गौतम,राष्ट्रीय महासचिव डी पी सिंह,नरदेव सिंह,राजस्थान से महिला कमांडर कमला बुगालिया, प्रमोद हरित, ललित सागर, किरणपाल,शंकर लाल केमवाल, सुनील कुमार, सी पी सिंह, सत्येंद्र कुमार, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष सी पी हर्ष, नगेंद्र कुमार, धर्मपाल ,उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पी सिंह अशोक बौद्ध, बिजनौर,अमरोहा,मुरादाबाद, महोबा,मेरठ एन सी आर एवं हरियाणा,राजस्थान गुजरात, महाराष्ट्र आदि अनेक प्रदेशों एवं जिलों से दल के सैनिकों एवं पदाधिकारी गण आदि ने सद्भावना मार्च में बढ़चढ कर भागीदारी की।
संसद भवन पर प्रात: 8.30 बजे भारत के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, प्रतिपक्ष नेता,और अनेक केंद्रीय मंत्रियों ने परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। यह वींआई पी कार्यक्रम 9.30 तक जारी रहा। उसके बाद यह कार्यक्रम आम पब्लिक के लिए जारी रहा।



