असनावर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ब्लॉक अकलेरा कि मीटिंग का आयोजन किया गया।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ जिला केअसनावर क्षेत्र के खाडियामिल चौराहे पर ब्लॉक कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड अकलेरा की मीटिंग रखी गई जिसमें मुख्य अतिथि मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेमीचंद मीणा, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष डॉ नंदसिह राठौड़ रहे, विशिष्ट अतिथि अकलेरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बालचंद यादव जिला कांग्रेस सेवादल के मुख्य प्रशिक्षक सुरेश राठौर डूंगरगांव जनपद रामप्रसाद राठौर रहे। मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड अब्दुल नईम पठान उर्फ लक्की ने की वहीं संचालन कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड कोषाध्यक्ष सुरेश टेलर ने किया वहीं अतिथियों का स्वागत ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल यंग बिग्रेड अकलेरा रामस्वरूप मेघवाल के द्वारा सूत की माला ओर टोपी पहनाकर किया गया और अतिथियों के द्वारा कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ब्लॉक अकलेरा की नवनियुक्त कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि नेमीचंद मीणा ने बताया कि कांग्रेस सेवादल एवं यंग ब्रिगेड जिले में सक्रियता से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे हैं वहीं जबसे सेवादल यंग बिग्रेड जिलाध्यक्ष पद पर नईम पठान की नियुक्ति हुई है तब से कांग्रेस सेवादल में उर्जा का संचार हुआ है और गांव गांव तक कांग्रेस सेवादल संगठन को मजबूत बनाने का कार्य किया जा रहा है l
कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष डॉ नन्द सिंह राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस सेवादल को जिले में और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए एक गांव एक रात प्रोग्राम अति शीघ्र शुरू किया जाएगा, यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अब्दुल नईम पठान ने बताया कि हमारा संगठन मजबूत था पर इसको ओर मजबूत बनाने के लिए हम सभी अग्रसर हैं और आगामी चुनाव में हम मजबूती से कांग्रेस का सहयोग करने के लिए तैयार है l
इस अवसर पर सेवादल यंग बिग्रेड अकलेरा के नवनियुक्त पदाधिकारी इस प्रकार हैं कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड के ब्लॉक उपाध्यक्ष पद पर भरत लोधा, घनश्याम गुर्जर, नासिर मंसूरी, निसार खान, उर्फ राजू पठान, ब्लॉक महासचिव पद पर राशिद खान, देवीलाल मेघवाल,फारुख मंसूरी, इरफान मंसूरी, ब्लॉक सचिव पद पर गोविंद सिंह राजपूत, हरि प्रसाद भील, भंवर सिंह, साजिद खान, विक्रम गुर्जर, संयुक्त सचिव संजय गुर्जर, रामबाबू लोधा,दलजगत इंचार्ज अलफेज, ध्वज रक्षक फरान खान, खेड़ला पंचायत अध्यक्ष सेवादल यंग बिग्रेड प्रहलाद सिंह,को नियुक्ति प्रदान कर स्वागत किया गया मीटिंग में मौजूद रहे ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल अकलेरा कन्हैया लाल भील ब्लॉक महासचिव जाकिर हुसैन, सेवादल यंग बिग्रेड जिला उपाध्यक्ष लक्ष्यवर्धन सिंह राठौड़,सेवादल यंग बिग्रेड दलजगत इंचार्ज रघुवीर सिंह, जिला सचिव सेवादल यंग बिग्रेड अनीस मंसूरी, शंभू मेघवाल, धनराज मीणा, ब्लॉक सचिव राकेश भील,रमेश शर्मा, सुरेश मीणा, मांगीलाल राठौर, दुर्गेश मीणा, हुकमचंद यादव, हरिमोहन यादव, बापूलाल एरवाल, इकबाल खान, शौकत खान, श्याम गुर्जर, सूरज भील, रामनारायण मेघवाल, कमल लोधा, बीरम मेघवाल रामबाबू लोधा, विनोद लोधा, सहित आदि लोग मौजूद रहे।