सद्भावना केंद्रों (आर.आर.आर.सेंटर) पर एकत्रित पुराने कपड़ों से बनाए गए कपड़े के थैले

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l नगर परिषद झालावाड़ द्वारा संचालित किए गए सद्भावना केंद्रों (आर.आर.आर.सेंटर) के माध्यम से जमा की जा रही अनुपयोगी चीजे जैसे पुराने कपड़े, खिलोने, किताबे, जूते चप्पल आदि को उपयोग में लाने लायक बनवा कर जरूरत मंद को दिया जा सके।
इसी मुहिम के तहत कुछ पुराने कपड़े गरीब बच्चो को बांटे गए थे और साथ ही बुधवार दिनांक 05-02-2025 को कुछ पुराने कपड़ों के थैले स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बनवा कर सीएमएचओ ऑफिस के पास स्थित सब्जी मंडी में वितरण किया गया।
नगर परिषद द्वारा तीन सद्भावना केंद्र खोले गए हैं जिनका पता :-
1. मोटर गैरेज आश्रय स्थल,
2. CMHO ऑफिस के पास ,
3. फायर स्टेशन नगर परिषद झालावाड़
इन केन्द्रों पर आमजन द्वारा अपनी अनुपयोगी चीजे जमा करवा सकते है जिन्हें नगर परिषद झालावाड़ द्वारा उपयोग में लाने लायक बनवा कर जरूरत मंद को दिया जा सकेगा।