Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

झालावाड़ जिला प्रशासन एवं नगर परिषद द्वारा कच्ची बस्तियों में सुरक्षा हेतु समझाइश व अपील

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रैगर) l झालावाड़ दिनांक 28 जुलाई 2025 को जिला प्रशासन एवं नगर परिषद द्वारा भैरू जी, धनवाड़ा, गागरोन रोड , RTO बस्ती खंडिया निचली  एवं कच्ची बस्तियों में सुरक्षा की दृष्टि से अधिक वर्षा होने पर स्वयं के एवं नगर परिषद् द्वारा सुरक्षित स्थान पर शरण लेने एवं झूलते हुए बिजली के तारों , खंभों को न छुए  गहरे पानी से भरे स्थानों पर न जाने हेतु समझाइश व अपील की गई है।

समझाइश  के दौरान नगर परिषद आयुक्त नरेंद्र कुमार मीणा, सहायक अभियंता मनीष कुमार सिंह, निरीक्षक चंद्र शेखर, सहायक फायर प्रभारी भानुप्रताप सिंह, सिविल डिफेंस प्रभारी जगदीश नागर व समस्त नगर परिषद व डिफेंस टीम मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *