बी जी माली राकसिया चैरिटेबल ट्रस्ट सरदारशहर, चूरू के तत्वाधान में पावन पाठ, पुष्पांजलि व सम्मान कार्यक्रम

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुवीर सिंह गाड़ेगांवलिया) । बुधाराम ज्ञानी राम माली राकसिया चैरिटेबल ट्रस्ट सरदारशहर, चूरू के तत्वाधान में शैक्षिक कर्मयोगी प्रयार्वरण संरक्षक संवर्धक आदर्श शिक्षक एवं समाजसेवी स्व० श्री ज्ञानीराम राकसिया (माली) की पंचम पुण्य तिथि के अवसर पर शनिवार 13 दिसंबर 2025 को ज्ञान वाटिका, सरस्वती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, काका कॉलोनी सरदारशहर में प्रात: 10 बजे से श्री अमृतवाणी जी के पावन पाठ के साथ पुष्पांजलि कार्यक्रम होने जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट द्वारा समाज में विभिन्न क्षेत्रो में अनुकरणीय कार्य करने वाली प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के पश्चात् दोपहर 1. 00 बजे प्रसाद का आयोजन भी रखा गया है। कार्यक्रम में समय पर पहुँच कर शोभा बढ़ाएं।



